मास्टर चाबी से लॉक खोल बाइक चोरी की, दो गिरफ्तार

 मास्टर चाबी से लॉक खोल बाइक चोरी की, दो गिरफ्तार

उदयपुर. ऋषभदेव थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी लच्छीराम ने बताया कि 24जुलाई को कारगर निवासी धुलेश्‍वर ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि 17 जुलाई को दिन में करीब 11 बजे मैं मेरे घर से बाइक लेकर इंडियन बैक ऋषभदेव गया था. 

बाइक को बैंक के पास नीचे खड़ा किया था. बैक से वापिस निचे उतरा तो मेरी बाइक नहीं थी. पुलिस ने टीम गठित कर तकनीकी सहयोग से मामले में आरोपी बादल और प्रवीण को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने एविकार किया कि मास्टर चाबी से लॉक खोल कर बाइक चोरी की. पूछताछ जारी है. 

Related post