हाईवे पर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार

 हाईवे पर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार

ऋषभदेव थाना पुलिस ने हाईवे पर राहगिरों के साथ लूट करने वाले 4 अभियुक्त 24 घंटे में गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी लच्छीराम ने बताया कि प्रार्थी जो की मसारो की ओबरी वीरानी मार्बल माईन्स पर प्राइवेट नौकरी करता है द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई कि वह काम से लौट रहे थे तभी एक दो नाइके पर सस्वर चार लोगो ने उन पर जानेलवा हमला कर लूटपाट की.  

शिकायत मिलने पर ऋषभदेव थाना टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त को कानुवाडा नदी पुलिये के पास से लूट की योजना बनाते हुये को डिटेन कर गिरफतार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

आरोपियों टेक्शन उर्फ टक्शन उर्फ टिकु निवासी कागदर फला माण्डवा,  नवीन निवासी कानुवाडा फला बिलखाई, कन्हैयालाल निवासी कागदर फला माण्डवा, शंकरलाल निवासी कागदर फला माण्डवा थाना ऋषभदेव

Related post