जेईई मेन में सीडलिंग के दस छात्रों का चयन
उदयपुर, सीडलिंग माॅडर्न पब्लिक स्कूल के राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (छज्।) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईईमेन) में दस विद्यार्थियों का चयन हुआ है .
जानकारी के अनुसार अक्षत अरोंड़ा 99.17 प्रतिशत, वनिता खतुरिया 97.16 प्रतिशत, विरल मेहता 96.52 प्रतिशत, हिनल पारिख 95.81 प्रतिशत, तान्या खतुरिया 93.78 प्रतिशत, अनुज बोल्या 93.47 प्रतिशत, धु्रव चित्तोड़ा, मानवेन्द्र सिंह गहलोत 92.26 प्रतिशत, हिमानी पारिख 91.33 प्रतिशत एवं मिताली मेहता ने 91.33 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का नाम शीर्ष वरियता में स्थापित किया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय निर्देशक हरदीप बक्षी तथा विशेष अतिथि राहुल बड़ाला द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों का अभिनन्दन करते हुए उनको आगामी जेईई एडवान्स परीक्षा हेतु शुभकामनाएँ व शुभाशीष प्रेषित किया गया।