उदयपुर के निशानेबाजों ने जीते मेडल

 उदयपुर के निशानेबाजों ने जीते मेडल

उदयपुर. राजस्थान राइफ़ल संघ के तत्वावधान में ओएसिस शूटिंग रेंज जयपुर में आयोजित 21वी राज्यस्तरीय राइफ़ल शूटिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के शूटर छाये रहे। महाराणा प्रताप खेलगाँव उदयपुर की शूटिंग प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय निशानेबाज़ आकांक्षा कानावत ने 50 मीटर .22 राइफल ओपन साइट महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता हैं। 

आकांक्षा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी व खेलगाँव में शूटिंग में प्रशिक्षण दे रही हैं। शूटिंग प्रशिक्षक आकांक्षा कानावत नें बताया कि इस बार राज्यस्तरीय राइफ़ल शूटिंग में उदयपुर से कई निशानेबाज़ों ने भाग लिया। सुदीक्षा सिंह देवड़ा ने 50 मीटर .22 राइफ़ल प्रोन जूनियर महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता तथा सुदर्शन सिंह झाला,विनयाराज सिंह झाला, जन्मजय सिंह सोलंकी, मानस कलाल, आदित्य सिंह राजावत, जैराज सिंह झाला ने प्रीनेशनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया हैं।

वहीं 10 मीटर एयर राइफ़ल में मौनील कुमावत, मेहूल साहू, वैभव वैष्णव, सूर्यदेव सिंह, सुदर्शना राठौर, यशवर्धन भावसार, हुनर भाटिया, कीर्तिश सिंह, मनुराज झाला, अपूर्वा झाला, नव्यराज सिंह, विनयराज सिंह ने प्रीनेशनल क्वालीफ़ाई किया। क्वालिफ़ाई होने वाले सभी शूटर्स अगले माह होने वाली ऑल इंडिया जी वि मावलंकर और नार्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।

Related post