मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, बडगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होगा सैटेलाइट
उदयपुर. राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार और आमजन को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के लिए बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के बड़गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सेटेलाइट चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
साथ ही, चिकित्सालय में बेड की संख्या 30 से बढ़ाकर 50 करने की भी स्वीकृति दी है।
गहलोत की इस मंजूरी से स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा तथा आमजन को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।