दिवंगत राष्ट्रीय नेताओं के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संसद जाएंगे कपासन के उज्ज्वल

 दिवंगत राष्ट्रीय नेताओं के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संसद जाएंगे कपासन के उज्ज्वल

उदयपुर 19 सितंबर। दिवंगत राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आगामी 1 व 2 अक्टूबर को संसद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मेवाड़ अंचल के कपासन कस्बे के ब्रह्मपुरी निवासी युवा उज्ज्वल दाधीच राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नेहरू युवा केंद्र के अनुसार भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश भर के प्रखर 35 युवा वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है जो संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से एक एक वक्ता का चयन किया गया है जो संसद के केंद्रीय कक्ष में दिवंगत हुए राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि देने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएंगे। संसद के कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री संग्रहालय का अवलोकन कराया जाएगा एवं नेशनल वार मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

Related post