#WorldEnvironmentDay: उदयपुर के इस होम गार्डन में है 200 से ज्यादा किस्म के पेड़ पौधे
पर्यावरण से प्रेम और पर्यावरण की रक्षा हम सबका कर्तव्य है, इसका एक बेहतेरीन उदहारण है उदयपुर के दीपक रांका जिनका पर्यावरण प्रेम उनके घर के गार्डन में देखने मिल सकता है जहाँ एक दो या दर्जन नहीं बल्कि 200 से ज्यादा किस्म में लगभग 500 पेड़, पौधे है.
इस बेहद खुबसूरत हरे भरे बगीचे को दीपक एवं उनके परिवार ने बड़ी मेहनत एवं निष्ठा से सींचा और संभाला गया है. इसे देखने पर लगता है मानो आज इस गार्डन का हर पौधा खुद झूम झूम कर अपनी ख़ुशी बयान करता है.
दीपक रांका का यह होम गार्डन बोहरा गणेश मंदिर के समीप स्थित है. यहाँ आपको कई प्रजातियों के पेड़ पौधे मिल जायेंगे जैसे जेड बोंजाई, एडेनियम, एरिका पाम, फिनिक्स पाम, हिबिसकस, बोटल पाम, गुलाब, सीजनल फूलो के पौधे, फिकस, गोल्डन सायप्रस. वहीँ फ़लों में यहाँ आम, केला, सेपोडिला, अंजीर, पपाया, अमरुद, स्वीट ऑरेंज, इंडियन गूजबेरी और अनार मिल जायेंगे.
34 वर्षीय दीपक जो की पेशे से व्यवसायी है बताते है कि वे पिछले 15 वर्षो से गार्डनिंग कर रहे है, वे प्रतिदिन कम से कम दो घंटा गार्डन को देते है जिसमे रखरखाव और साज संभाल का काम करते है. इसमें दीपक की माताजी एवं धर्मपत्नी भी हाथ बटाती है.
दीपक बताते है कि उन्हें प्रकृति और पर्यावरण प्रेम बचपन से ही था जिसकी वजह से उन्होंने गार्डनिंग करना शुरू किया, दीपक कहते है “मैं सभी से विनती करता हूँ कि अपने घर, बालकनी, आँगन, या गार्डन जहाँ हो सके कम से कम एक पौधा ज़रूर लगायें.”
दीपक अक्सर अपनी गार्डनिंग के फोटो instagram @deepak_ranka_ पर शेयर करते है, साथ ही सोशल मीडिया पर gardening सम्बंधित जानकारियां भी देते है.