विश्व पर्यावरण दिवस पर एच जी फाउंडेशन ने दो दिवसीय पौधरोपण किया

 विश्व पर्यावरण दिवस पर एच जी फाउंडेशन ने दो दिवसीय पौधरोपण किया

एच जी फाउंडेशन की ओर से एच जी इंफ़्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के सीएसआर प्रोजेक्ट एच. जी. केयर अडॉप्शन ऑफ विलेज प्रोग्राम के तहत कार्यान्वयन सहयोगी संस्था मोइनी फ़ाउंडेशन ने साथ मिलके विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर, जयपुर, राजसमंद और सिरोही में गोद लिए 05 गांव और 14 सरकारी विद्यालयों में 200 से अधिक वृक्ष लगाकर इनकी रक्षा का संकल्प गांवसीयों, शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा लिया गया। 

एच.जी. फाउंडेशन के सीएसआर मैनेजर तरुण शर्मा ने बताया कि एच. जी. ग्रुप के एम्प्लाइज अमोल माथुर, चर्चित धाधीच, राहुल रंका, प्रिनू मिश्रा, भानु शर्मा, गुरुदेव सिंह, अंशुल खत्री, सौरव कुमार, शोभित रावत, राजेंद्र नगर और प्रवीण रोहिला ने स्वेच्छापूर्वक जयपुर के विद्यालयों के में 40 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाके समाज को सकारात्मक सन्देश देते हुए आने वाले समय में इन पेड़ों का जैव विविधता पर पड़ने वाले फायदों से सभी को अवगत करवाया।

पर्यावरण को बचाने और क्लाइमेट चेंज के प्रभाव को काम करने के लिए संस्थान द्वारा पुरे साल ग्रीन ड्राइव चलाया जाता है जिसमें समय – समय पर रखरखाव सहित पौधरोपण विभिन्न स्थानों पर किया जाता रहा है जिसके अंतर्गत हम अब तक 4700 से अधिक पेड़ लगा चुके हैं।  भविष्य में भी निरंतर समाज सुधार के लिए संस्थान इसी प्रकार पौधरोपण करती रहेगी।

मोइनी फाउंडेशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर आयुष माहेश्वरी ने बताया कि उनकी एक्सेक्यूशन टीम से विकास शर्मा, मोनिका योगी, लक्की छाबड़ा, कीर्ति चौधरी, गौरव साल्वी, पुष्पेंद्र सिंह, सचिन साहू ने कैलाशपुरी ग्राम पंचायत के मूनवास, मटाटा, राया व देलवाड़ा पंचायत समिति के राया और घोड़च के गांव व विद्यालयों में आम, जामुन, अमरुद, नीम, अमलतास, गुलमोहर अदि किस्म के 130 और सिरोही जिले के अबू रोड़ पंचायत समिति के अधीनस्थ उमरनी गांव व दियालयों में 30  से अधिक पेड़ों का सामुदायिक पौधरोपण करवाया ताकि सभी इन्हें बचाने और बड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध रहें।

Related post