राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों में जुटा उदयपुर
उदयपुर, 6 जून। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023- 24 की अनुपालना में आगामी दिनों होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों में उदयपुर जिला प्रशासन जुट गया है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार विभिन्न ब्लॉक में बैठक एवं महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए पंजीकरण करवाया जा रहा है।
मंगलवार को पंचायत समिति गिर्वा सभागार में आयोजित बैठक में निर्धारित पंजीकरण के लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने को लेकर चर्चा हुई। गिर्वा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज ने बताया कि बैठक में ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के रजिस्ट्रेशन एवं जिन पीईईओ के रजिस्ट्रेशन न्यून है वहां तत्परता से रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के 75 पीओ एवं शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया।
दूसरी ओर जिले के पंचायत समिति जयसमंद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गौतम में आयोजित महंगाई राहत शिविर में एवं शहरी ओलंपिक खेल के नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने युवाओं के साथ सभी को अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आह्वान किया, साथ ही लिंक को शेयर कर प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।