इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का 12 जून से होगी प्रारंभ
इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक शनिवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सदस्य सचिव एवं नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ द्वारा इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। जिला कलक्टर मीणा ने निगम आयुक्त बारहठ द्वारा शहर में हर आम जन को योजना की जानकारी दिलाने में निगम के सभी पार्षदों, श्रमिक संगठनों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद इस योजना से लाभान्वित हो सके।
बैठक में उदयपुर जिले की सभी नगरीय निकायों द्वारा भी अपने अपने नगर पालिका क्षेत्र की कार्य योजना प्रस्तुत की गई जिसका कमेटी द्वारा अनुमोदन किया गया।
बैठक में उपवन संरक्षक (उत्तर) अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता नगर निगम, उदयपुर, अधिशाषी अभियंता नगर निगम, उदयपुर, लेखाधिकारी नगर निगम, उदयपुर, नगर पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर उपमहापौर ने पार्षदों को जारी की अपील:
नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी ने सभी निगम पार्षदो को अपील की है कि दिनांक 12 जून 2022 से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना अंतर्गत विभिन्न वार्डों के बेरोजगारों युवाओं महिलाओं को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस कार्य हेतु प्रति श्रमिक श्रम विभाग द्वारा निर्धारित अकुशल श्रेणी के तहत ₹259 प्रतिदिन मजदूरी देय होगी। इस योजना का निगम के सभी वार्ड क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित हो सके।
यह कार्य होंगे इस योजना में:
इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत शमशान, कब्रिस्तान में मिट्टी हटाने के कार्य, सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण के कार्य, सार्वजनिक स्थलों पर झाड़ियां की सफाई के कार्य, पौधारोपण के कार्य, उद्यान से संबंधित साफ सफाई एवं नर्सरी के संबंधित कार्य, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई एवं रखरखाव के कार्य, नाला नालियों की सफाई का कार्य, सार्वजनिक स्थानों पर निर्माण विध्वंस कार्यों से उत्पन्न सामग्री को हटाने का कार्य, डिवाइडर रेलिंग दीवार सार्वजनिक स्थलों पर पुताई पेंटिंग का कार्य इत्यादि करवाए जाएगे।
निगम में कर सकते है आवेदन:
इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के कार्य करने के इच्छुक युवक या युवतियों से निगम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन प्रारूप निगम कार्यालय सहित सभी वार्ड पार्षद के पास उपलब्ध करवाया गया है। कोई भी निर्दिस्ट किए स्थान पर पहुंच सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति अपने आवेदन भर कर नगर निगम कार्यालय में जमा करवाएं अथवा अपने वार्ड पार्षद के पास पहुंचाएं ।
बजट घोषणा में किया था वादा :
बजट घोषणा वर्ष 2022-23 का बिन्दु सं. 6 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान की शहरी क्षेत्रों में निवासरत बेरोजगारों से 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाने का वादा किया गया था इसी के चलते 12 जून से संपूर्ण राजस्थान में एक साथ इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना के क्रियान्वयन में लगभग 800 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है।
वार्षिक खर्च होंगे। शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे प्रत्येक परिवार के 18 वर्ष से 60 वर्ष उम्र के सदस्य इस योजना के पात्र होंगे। इसमें जन आधार कार्ड के आधार पर पंजीयन कर जॉब कार्ड जारी किया जाएगा। सभी जरूरतमंद जॉब कार्ड हेतु आवेदन नगर निगम अथवा ई-मित्र केन्द्र पर कर सकते है।