मैनचेस्टर में हुई ’वन यंग वर्ल्ड सम्मिट’ में भाग लेकर लौटी उदयपुर की तसनीम

 मैनचेस्टर में हुई ’वन यंग वर्ल्ड सम्मिट’ में भाग लेकर लौटी उदयपुर की तसनीम

उदयपुर। यूनाईटेड किंगडम के मैनचेस्टर शहर में हुई ’वन यंग वर्ल्ड सम्मिट’ में उदयपुर की तसनीम मेहजबीन ने भाग लेकर मेवाड का नाम गौरवान्वित किया। राजस्थान से वे एक मात्र सदस्य थी जो इस सम्मिट का हिस्सा बनी।

सम्मिट के दौरान बुलाए गए स्पीकर्स दुनियांभर के देशों से आए यंगस्टर को अपनी जीवनशैली में ’सोशल वर्क’ करने की प्रेरणा देते है। सम्मिट में शामिल उदयपुर की तसनीम मेहजबीन दुनियां में लोगों को उत्तम शिक्षा (क्वालिटी एज्युकेशन) मिले इसके लिए कार्य करना चाहती है।

तसनीम पत्नी फखरी भोजियावाला का इस समिट के लिए चयन उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों, लीडरशिप व नवाचार के कार्यों के आधार पर चार चरणों को पार करने के बाद हुआ।

तसनीम वर्तमान में दवाई कंपनी नोर्वाटीज में कार्यरत है और उन्हें कंपनी की ओर से यह अवसर मिला है। देशभर से कुल 12 युवा इसमें शामिल हुए। सम्मीट में आने वाले स्पीकर्स अपने जीवन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित करते है जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे है। जिनमें प्रकृति को बेहतर बनाने, इकोनॉमी को अपलिफ्ट करने, वेस्ट चीजों  को कैसे रिड्यूज कर काम में लेने योग्य बनाएं और जेंडर इक्वेलिटी आदि शामिल है।

तसनीम की माता मेहजबीन मगर भी शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्यरत है। उन्होंने राजस्थान के कई विद्यालयों सहित करीब 20,000 से अधिक छात्रों को हैण्डराइटिंग व अंग्रेजी भाषा सिखाने में सहयोग कर चुकी है।

Related post