आल इंडिया रोलर बास्केटबॉल चेम्पियनशिप में उदयपुर के खिलाडियों का हुआ सम्मान
हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित आल इंडिया रोलर बास्केटबॉल चेम्पियनशिप में राजस्थान टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयु वर्ग में गोल्ड सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल जीते.
कोच पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि अंडर 19 वर्ग में छात्र-छात्राएं गोल्ड जीत प्रथम स्थान किया, वहीँ अंडर 17 छात्र भी गोल्ड कब्ज़े में लिया, अंडर 14 वर्ग में छात्र छात्राएं सिल्वर जीत द्वितीय स्थानप्राप्त किया, और अंडर 11 छात्र ब्रोंज़ जीत तृतीय स्थान प्राप्त किया.
उदयपुर के खिलाडियों के लौटने पर राजस्थान रोलर बास्केटबॉल के अध्यक्ष सौरभ पालीवाल एमडी अर्चना अगरबत्ती विशिष्ट अतिथि, अनिल शर्मा चेयरमेन सीपीएस, पूनम राठौड़ प्रिंसिपल सीपीएस, मनजीत सिंह डायरेक्टर श्री राम रोलर स्पोर्टस क्लब , चिराग जेन उपाध्यक्ष ने विजेताओ का सम्मान किया !
कोच पुशेन्द्र सिंह ने बताया कि उदयपुर के निम्न छात्र छत्राओ का परिणाम इस प्रकार रहा रोलर बास्केटबॉल आल इंडिया में अंडर 19 टीम में वैभव सोलंकी, साहिल भटनागर, प्रधुम्न सिंह, under 19 गर्ल्स में कृष्णा कँवर, कृतिका सोनी, सौम्या सिंह, साम्या सिंघवी, हर्षिका शर्मा.
अंडर 17 बॉयज में जगत प्रताप सिंह, रोहित मेवाड़ा, नैमिश जेन, जेनिश जेन. अंडर 14 बोयज़ में लक्ष्य बड़ाला, हिमांक भटनागर, काव्यांश पूर्बिया, मो रजा अली, हार्दिक मेनारिया, शुभम जेन, गुरनित सिंह.
अंडर 14 गर्ल्स निवेदिता शर्मा, पहल चौहान, लक्षी जेन, भुवनिया शर्मा. अंडर 11 बॉयज में भव्यजीत बिश्नोई, काव्यांश आमेटा, उदीश त्रिखा, हर्षवर्धन सिंह, हिमांश देवपुरा.
स्पीड स्केटिंग में हिमांश देवपुरा, उदीश त्रिखा, लक्ष्य बडाला, गुरनित सिंह, वैभव सोलंकी, क़वाड्स लक्षी जेन, पहल चौहान, कृष्णा कँवर