आदिवासी संस्कृति का कलाकुम्भ आदि महोत्सव सम्पन्न

 आदिवासी संस्कृति का कलाकुम्भ आदि महोत्सव सम्पन्न

उदयपुर, 29 सितम्बर। राजस्थान सरकार के सौजन्य से जिला प्रशासन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित आदि महोत्सव का भव्य समापन भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के मुक्ताकाशी रंगमंच पर हुआ। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने नगाड़ा बजाकर समापन समारोह की शुरुआत की।

कलेक्टर ने स्थानीय कलाकारों सहित भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों को सराहा और कहा कि लोक परंपरा कला व संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। उन्होंने लोक कला मंडल के निदेशक डॉ लाइक हुसैन के प्रयासों की सराहना की और उनका आभार जताते हुए कहा कि स्थानीय संस्कृति के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति का समन्वय स्थापित कर इस प्रकार का आयोजन हमारे जिले में हुआ, यह बड़े गौरव की बात है। ऐसे आयोजनों से विश्व पटल पर पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले उदयपुर मैं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोक कलाओं का
सुदृढ़ीकरण होगा और लोक कलाकारों को आजीविका के साथ संबल व पहचान मिलेगी।

सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने जताया आभार
उदयपुर जिले में तीन दिवसीय आदि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने टीम उदयपुर का आभार जताया है। कलेक्टर ने इस आयोजन को सरकार बनाने में संबंधित विभाग, कोटड़ा ब्लॉक की पूरी टीम विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए उनका आभार जताया है और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन आयोजित करने की बात कही है।

Related post