रोलर स्केटिंग में उदयपुर के शिवनाथ सिंह ने जीता कांस्य
जोधपुर के उम्मेद उद्यान में आयोजित राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में उदयपुर के शिवनाथ सिंह चौहान ने कांस्य पदक जीता.
उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के स्केटिंग ट्रेनर जितेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि 3rd रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 में भारत के कई खिलाडियों ने भाग लिया था जिसमे शिवनाथ सिंह ने 11-14 आयु वर्ग में हिस्सा लिया और कांस्य पदक जीता.
इस उपलब्धि पर खेलगाओं खेल अधिकारी ललित सिंह झाला व अन्य सभी कोच ने बधाइयाँ दी।