स्टेट जूजूत्सु में उदयपुर ने जीते 8 स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य
8-9 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रथम राजस्थान स्टेट जूजूत्सु चैंपियनशिप में उदयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे 8 स्वर्ण , एक रजत और एक कांस्य पदक जीते.
उदयपुर टीम के कोच रेंशी हरीश सावरिया ने बताया कि पहली बार आयोजित इस स्टेट जूजूत्सु टूर्नामेंट में उदयपुर के खिलाड़ियों ने जूजूत्सु के फाइटिंग और नेवाजा स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग में साकेत सावरिया ने स्वर्ण, अलास्का ने स्वर्ण, कुवीरा व्यास ने स्वर्ण, लारण्या पाठक ने स्वर्ण, अविका भट्ट ने स्वर्ण और तुषार मंडोवरा ने कांस्य पदक जीते.
जूनियर वर्ग में दीपिका नायक ने स्वर्ण पदक जीता, वही सीनयर वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे हरी सिंह देवड़ा स्वर्ण पदक, देव जलानिया ने स्वर्ण और तुषार शर्मा ने रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया.
सभी स्वर्ण पदक विजेताओं आगामी नेशनल जूजूत्सु चैम्पियनशिप के लिए राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. उदयपुर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का माला पहना कर स्वागत किया गया