उदयपुर पुलिस के जवानों ने राज्य स्तरीय योग स्पोर्ट्स में जीता कांस्य
उदयपुर पुलिस के जवानों ने तृतीय राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक जीता है.
जानकारी के अनुसार तृतीय राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप् 2022 के तहत राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता दिनांक 23 सितम्बर से 25 सितम्बर को श्री गंगानगर में आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर के कांस्टेबल रामकरण चांदोलिया और प्रमोद मेघवाल ने राजस्थान पुलिस के योग प्रशिक्षक राजू सिंह खीची के सानिध्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया ।