कराटे में उदयपुर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते 30 पदक

 कराटे में उदयपुर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते 30 पदक

उदयपुर के ज़ील मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर शहर, एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।

एकेडमी के डायरेक्टर रेन्शी हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि पिछले 2-3 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित 11वी IAMS नेशनल लेवल टूर्नामेंट में उदयपुर के खिलाड़ियों ने काता और सुमिते स्पर्धा में 5 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 10 ब्रॉन्ज मैडल जीते।

जिसमे मेघांशी कावड़िया ने 2 ब्रॉन्ज, साकेत सावरिया ने गोल्ड/सिल्वर, ईशिका मिश्रा ने 2 सिल्वर, दिविजा माहेश्वरी ने 2 सिल्वर, वरद अमित पटेल ने गोल्ड/सिल्वर, अलास्का ने 2 सिल्वर, कुवीरा व्यास ने 2 ब्रॉन्ज, प्रांशी प्रजापत ने गोल्ड /सिल्वर, दीपिका नायक ने सिल्वर /ब्रॉन्ज, हेरीना व्यास ने 2 ब्रॉन्ज, रीना जाट ने 2 सिल्वर, विकास सालवी ने सिल्वर / ब्रॉन्ज ,पियूष खंडेलवाल ने 2 ब्रॉन्ज, मनीष सालवी ने 2 गोल्ड, तुषार मंडोवरा ने 2 सिल्वर पदक जीते

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अथिति लक्ष्मण गौर ( आई जी , राजस्थान सरकार ) और अनिल कल्याण (मुख्य सचिव,राजस्थान कराटे एसोसिएशन) ने मेडल और टेडी देकर सम्मानित किया।

उदयपुर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया और कराटे प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाये दी।

Related post