मंदिर में चोरी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित 2 गिरफ्तार

 मंदिर में चोरी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित 2 गिरफ्तार

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मंदीर से चांदी के छत्र, दानपेटी व अन्य सामग्री चुराने के आरोप में सराडा थाने के हिस्ट्रीशीटर सहीत 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी चैल सिंग ने बताया कि प्रार्थी युवराज सिंह गांव नेला फला कोटलिया में दिनांक 30.08.2022 को पूजा पाठ करके मन्दिर बन्द कर घर चले गये थे। दूसरे दिन दिनांक 31.08.2022 को सुबह आकर देखा तो मंदीर के ताले टुटे हुए थे व मंदीर के अंदर से मुर्तियों पर चढाये गये चांदी के करीब 20-25 छत्र (जिनका वजन करीब 600 ग्राम चंादी) व एक दान पेटी, एम्पलीफायर व होम थियेटर आदि सामान कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय चोरी कर ले गये।

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय भुपेन्द्र सिंहवृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में चैल सिंहथानाधिकारी गोवर्धनविलासमय टीम द्वारा आसुचना के सहयोग से वारदात में लिप्त दो अभियुक्तों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.

अभियुक्तों की पहचान  थावरा उर्फ लक्ष्मण मीणा पिता रूप जी मीणा निवासी बटूका, गढा की भागल, सराडा, उदयपुर व गोपाल मीणा पिता गेबा जी निवासी भैंसों का नामला, गिंगला, उदयपुर, दोनों से  चुराए हुए चांदी के छत्र वजन करीब 600 ग्राम , एक दान पेटी, एम्पलीफायर व होम थियेटर तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल बरामद की गई।

अभियुक्त थावरा उर्फ लक्ष्मण मीणा थाना सराडा का हिस्ट्रीशीटर है और करीब एक माह पूर्व ही जैल से जमानत पर छूट कर आया था। अभियुक्त के विरूद्व चोरी-नकबजनी के कुल 27 प्रकरण दर्ज है. वहीँ  अभियुक्त गोपाल मीणा पिता गेबा जी करीब 8 माह पूर्व जमानत पर छूट कर आया था। इसके विरूद्व लूट, चोरी व नकबजनी के कुल 05 प्रकरण दर्ज है।

टीम सदस्यः- थानाधिकारी चैल सिंह चौहान, देवी लाल स.उ.नि., कांस्टेबल दिनेश सिंह, जसवंत सिंह, शैतान राम, महेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह

Related post