जानलेवा हमला करने के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
सूरजपोल थाना क्षेत्र के हिरण मगरी सेक्टर 11 में एक चाय के ठेले वाले पर जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, वारदात में शामिल तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार घटना 3 दिसम्बर की है जब पीड़ित सुरेश डांगी जो की चाय का ठेला लगाता है के पास तीन लड़के आये और बिना पैसे दिए सामान मांगने लगे, जब सुरेश ने पैसे मांगे तो दादागिरी कर मारपीट शुरू कर दी जिससे सुरेश को चोटे आई, आसपास के लोगो ने बीच बचाव कर सुरेश को बचाया.
वारदात के बाद पीड़ित ने सूरजपोल थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट दी, थानाधिकारी लीलाधर मालवीय मय टीम द्वारा वांछित अभीयुक्तो की तलाश में जुट गए, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर तन्त्र के सहयोग से घटना मे संलिप्त दो अभियुक्त कुलदीपसिह उर्फ महादेव पिता प्रतापसिह निवासी कामलीघाट थाना देवगढ जिला राजसमन्द हाल मकान नम्बर 52 ए रेल्वे कोलोनी सिटी स्टेशन थाना सुरजपोल उदयपुर व मनीष नायक पिता देवीलाल निवासी सासेरा खेडी थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द हाल मकान नम्बर 143 गली नम्बर 2 एलआईसी आॅफिस के सामने रेती स्टेण्ड थाना हिरणमगरी जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया है।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने जानलेवा हमला करना स्वीकार किया है। प्रकरण मे साथी मुलजिम की तलाश जारी है। गिरफतारशुदा मुलजिम मनीष नायक के विरूद्व पूर्व मे भी एक प्रकरण मारपीट का थाना सूरजपोल पर दर्ज होकर चालान न्यायालय मे पेश होना पाया गया है। प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीमः- राम सिंह उ.नि., ओमवीर सिंह हैड कानि. व राजेन्द्र कुमार कानि.।