रेडिएंट के विद्यार्थीयों का केमिस्ट्री ओलम्पियाड में चयन
आईएपीटी द्वारा आयोजित एनएसई परीक्षा में रेडिएंट के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। निदेशक जम्बू जैन बताया कि अपूर्व समोता, यतार्थ डांगी एवं हर्ष सुथार का चयन बहुप्रतिष्ठित कैमिस्ट्री ओलम्पियाड में हुआ है। तीनो विद्यार्थी रेडिएंट में आईआईटी-जेईई की तैयारी भी कर रहे है। निदेशको में कमल पटसारिया, नितिन सोहाने एवं शुभव गालव ने चयन पर विद्यार्थियों को बधाई दी।