कराटे में उदयपुर के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन

 कराटे में उदयपुर के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन

24-25 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित तीसरी शिको काई स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में उदयपुर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण, 11रजत और 8 कांस्य पदक जीते.

उदयपुर शिको काई कराटे के चीफ रेंशी हरीश सावरिया ने बताया कि कराटे की काता और कुमिते स्पर्धा में कुणाल सुखवानी ने ब्रॉन्ज, तुषार मंडोवरा ने 2 सिल्वर, अक्षत पालीवाल ने सिल्वर, किंजल पटेल ने गोल्ड, अविशा साल्वी ने गोल्ड और सिल्वर, निमुक्षा पांडे ने गोल्ड, पार्थवी रावल ने गोल्ड, विक्की यादव ने 2 सिल्वर और मोहम्मद अनस ने सिल्वर जीते. वहीँ लेखांश कावड़िया ने ब्रॉन्ज, भाविन अनेजा 2 ब्रॉन्ज, भविष्य जैन ने ब्रॉन्ज, गोल्ड और मिशिका सालवी ने 2सिल्वर पर कब्ज़ा जमाया.

दूसरी तरफ देविका सिंह खींची ने ब्रॉन्ज, वत्सला शर्मा ने ब्रॉन्ज, गोल्ड, वरद अमित पटेल ने सिल्वर, यश रावत ने सिल्वर ब्रॉन्ज जीता.

रेंशी हरीश सावरिया ने बताया कि रीना ने गोल्ड और विकास ने गोल्ड मैडल जीते और उदयपुर के खिलाडयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपविजेता की ट्रॉफी भी अपने नाम की और उदयपुर का नाम रोशन किया

उदयपुर टीम के कोच विकास साल्वी और रीना जाट थी और टीम मैनेजर लक्ष्मी नारायण साल्वी थे.

Related post