बलात्कार के झूठे मामले में फ़साने और ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार
सविना थाना पुलिस ने तीन लोगो एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने व बलात्कार के झूठे मामले में फ़साने की धमकी दे रूपये ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि एक महिला से उसकी ऑनलाइन दोस्ती हुई, दोनों चैट करने लगे. कुछ दिनों बाद महिला ने मिलने बुलाया, फिर उसे बलिचा स्थित एक मकान पर ले गई. तभी वहां दो तीन लोग आगये जिन्होंने प्रार्थी के विडियो बना ब्लैकमेल करने की कोशिश की.
अभियुक्तों ने प्रार्थी को बलात्कार के मामले में फ़साने की धमकी दे उसी वक्त 25000 रूपये ले लिए और 10-12 लाख रूपये की मांग करने लगे. इस तरह अलग अलग बार करीब पैसठ हज़ार रूपये ले लिए और ब्लैकमेल करते रहे.
परेशान युवक ने अपने परिजनों को बताया फिर पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
सविना थानाधिकारी रविन्द्र चारण द्वारा टीम घठित कर अनुसनधान शुरू किया गया जिस पर मुखबीर तंन्त्र व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त विजय परिहार उर्फ विजय वैष्णव निवासी गोवर्धनविलास, हेमन्त सालवी निवासी सुरों का फला, गोवर्धनविलास, तथा अरविन्द सिंह निवासी आरके पुरम, सवीना पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.
पुलिस टीम सदस्यः- हेड कांस्टेबल सुनील बिशनोई, कांस्टेबल जितेन्द्र दीक्षित, रामकुमार, लालूराम