किराणा व्यवसायी पर चाकू से हमला और लूट की वारदात के तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. लूट की नियत से किराना व्यापारी पर चाकू से हमला करने के तीन आरोपियों को गोवर्धन विलास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी राज अजय सिंह ने बताया कि काया निवासी नाहर सिंह उर्फ नारू, उंबिया घाटी निवासी आनन्द उर्फ अनील मीणा और नरेश मीणा को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को काया फला चनबोरा निवासी व्यापारी हेमंत सुहालका ने थाने पर रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के बताया था कि गत रात करीब 8.30 पर एक मोटरसाईकल पर तीन अज्ञात दुकान पर आए रूपयों की मांग करने लगे. उन्हे मना किया तो अचानक लूट की नियत से चाकू से हमला कर दिया. जिससे बांए हाथ में चाकू से गंभीर चोट आई। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों टीम द्वारा सूचनाओं के आधार पर गिरफ्तार किया
पूछताछ में सामने आया कि सभी मौज- शौक व शराब पीने के लिए रुपयों की जरूरत होने पर दुकानदार पर हमला कर उससे रुपये लूटने के लिए उक्त वारदात करना स्वीकार किया है। अभियुक्तगण से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है.