रेडिएंट स्टार परीक्षा का सम्मान समारोह सम्पन्न


द रेडिएंट स्टार एकेडमी की परीक्षा ’’स्टार’’ का सम्मान समारोह आयोेजित किया गया। यह समारोह सागवाड़ा में सुरभि सिनेमा हाॅल एवं डूंगरपूर में अंबेड़कर भवन में रखा गया।
सम्मान समारोह में सागवाड़ा व डूंगरपूर के 300 विधार्थियों को सम्मानित किया गया। सागवाड़ा में सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अशोक जैन ;अध्यक्ष जैन समाजद्ध एवं नरेंद्र भटृ ;सी.बी.ई.ओ.द्ध ने तथा डूंगरपूर में के.के. गुप्ता; पूर्व सभापति व ब्रांड एंबेसेडर, स्वच्छ भारत अभियानद्ध एवं डाॅ. महेंद्र डामोर ;प्रोफेसर व मेडिकल सुपरिडेंटद्ध ने अध्यक्षता की।
प्रथम रैंक आने वाले छात्र को 21 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व घड़ी दी गयी, दूसरे रैंक आने वाले छात्र को 15 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व हेडफोन दिये गये, ततृीय रैंक आने वाले छात्र को 11 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व सांइस किट दिये गयें, चतुर्थ रैंक आने वाले छात्र को 7 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व बैग दी गयी, पाचवीं रैंक आने वाले छात्र को 7 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व वाटर बोतल दी गयी, छठीं से 10 वी रैंक तक आने वाले छात्र को 5 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व ट्राफी एवं प्रमाण पत्र दियें गये।
इस परीक्षा में कक्षा 9 से 12 तक के प्रथम दस रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर रेडिएंट निदेशकांे मे कमल पटसारिया, नितिन सोहाने, जम्बू जैन, शुभम गालव एवं काॅमर्स डिविजन हेड़ मुकेश दाखेड़ा द्वारा करियर काउंसलिंग सेमिनार भी लिया गया जिसमें विधार्थियों को साइंस व काॅमर्स विषय की समस्त प्रतियोगी परिक्षाओं जैसे जेईई, नीट, सीए, सीएस आदि के बारे में जानकारी दी व इन परिक्षाओं में सफल होने के टिप्स बताये।
रेड़ियंट एकेड़मी द्वारा फरवरी माह में उदयपुर में स्टार परीक्षा का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. स्टार परीक्षा द्वारा विधार्थियों को 2 करोड़ तक की स्काॅलरशिप भी दी जाएगी।