मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की पाँच दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शहर के राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 मार्च से लगाई गई पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के तीसरे दिन आज विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कोविड का टीका लगवाकर कोविड के खिलाफ चल रहे युद्ध में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की।

ब्यूरो के सहायक निदेषक रामेष्वर लाल मीणा ने बताया की नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत विषय पर केंद्रित इस प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन तथा स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी हुई जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके अलावा चलचित्र के माध्यम से आजादी के आंदोलन की मुख्य घटनाओं को यहाँ प्रदर्शित किया गया है। उपस्थित विद्यार्थियों से आजादी के आंदोलन से जुड़े हुए व्यक्तियों और घटनाओं के बारे में प्रश्न पूछकर उन्हें पुरस्कृत भी किया जा रहा है।

इसके अलावा इस प्रदर्शनी में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी पोस्टर व वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही है। प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर उन विभागों से सम्बन्धित जानकारी दी जा रही है। जनजाति विकास विभाग के श्री जसंवत मेघवाल ने विद्यार्थियों के लिए उपयोगी विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए टीकाकरण स्टॉल पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कोविड का पहला और दूसरा टीका लगवाया। इसके लिए प्रदर्शनी स्थल पर ही विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विशेष व्याख्यानों के माध्यम से भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी जा रही है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पुशअप प्रतियोगिता, रस्सीकूद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिता में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पराग मांदले ने बताया की इस प्रदर्शनी में आज सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सरदारपुरा खेल छात्रावास, ज्ञान मंदिर सेक्टर 4 , जीवन रतन माडर्न स्कूल एकलिंग पुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पानेरियो की मादड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिचा, जीजीएसएस टेकड़ी , टैलेंट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुला , डिवाइन पब्लिक स्कूल कानपुर मादड़ी, सेंट एंथोनिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 14 , बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल बोहरावाड़ी, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 14 , मनवाखेड़ा स्कूल और स्टीवर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल , रेजिडेंसी स्कूल मधुबन , राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गरीबनगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरोहितों की मादडी आदि के साथ ही महिला एंव बाल विकास विभाग , उदयपुर शहर, ग्रामीण, बडगाँव एवं मावली परियोजना की कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चेतन पानेरी , डाॅ0 अनिल दशेरा , कैलाश पुरी , नवनीत मेहता दातीसर , मुकेश पारीक, चाटिया चाटिया खेढ़ी , राजमल दक अडिन्दा सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 06 मार्च तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

Related post