कराटे में सेंट मेरिज़ ने जीते 9 पदक, तीन छात्राएं का हुआ राज्य स्तर पर चयन
जिला स्तरीय विद्यालय खेल कूद टूर्नामेंट में कराटे की प्रतिसपर्धा में शहर के सेंट मैरीज़ स्कूल की बालिकाओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 पदको पर कब्ज़ा जमाया जिसमे से 3 गोल्ड मैडल है.
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि दिव्यांशी जैन, ख़ुशी रामज और ध्वनी जैन ने अंडर 19 में गोल्ड जीता. वहीँ रुद्द्रक्षी शर्मा और होनेषा यादव ने सिल्वर मैडल जीता तो स्वरा सिंघवी, युविका पालीवाल, प्रियांशी साधवानी और अंजनी शर्मा ने ब्रोंज मैडल अपने नाम किया.
संस्था प्रधान सिस्टर ज्योत्स्ना ने बताया कि परिणामो के आधार पर अंडर 19 आयु वर्ग में देवांशी शर्मा, ख़ुशी रामेजा और ध्वनी जैन का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो सीकर के भर्ती पब्लिक स्कूल में होने जा रहा है.