पेसिफिक विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फेंस का आगाज

 पेसिफिक विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फेंस का आगाज

पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर के स्नातकोतर अध्ययन एवं रसायन विभाग द्वारा इंडियन केमिकल सोसाइटी कोलकाता के साहचर्य में रसायन विज्ञान के उभरते नवीन आयामों पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि इंडियन केमिकल सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. दुलाल चन्द्र मुखर्जी ने अपने उद्बोधन में रसायन विज्ञान के विभिन्न आयामों में हरित रसायन और नैनो रसायन में शोध कार्य की आवश्यकता प्रतिपादित की, जो आने वाले समय मेें समाज एवं राष्ट्र के लिए हितकारी हो। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के प्रो. मानसिंह ने युवा शोद्यार्थियों को नैनो विज्ञान के क्षेत्र में शोध हेतु आगे बढ़ने का आह्वान किया।

उन्होनें बताया कि इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं है। पेसिफिक विश्वविद्यालय में स्नाकोतर अध्ययन विभाग के अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त कोठारी नेे सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा आज के समय में जो भू-राजनैतिक स्तर पर जो बदलाव हो रहे है, उस और ध्यान आर्कर्षित करते हुए, ऐसे शोध कार्य करने पर जोर दिया जो कि सम्पूर्ण मानव जाति के लिए लाभदायी हो।

इस अवसर पर प्रो. सुरेश आमेटा ने बताया कि नैनो पदार्थों से भी छोटें क्वांटम बिन्दु के उपयोग से नई सम्भावनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया तथा युवा-पीढ़ी को शोॅर्टकट के बजाय सतत् साधना द्वारा सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

उन्होनें बताया कि शोध कार्य मे लगन, परिश्रम और धैर्य की महती भूमिका रहती है। डाॅ. सीमा कोठारी ने इस दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस की मुख्य थीम और रूपरेखा स्पष्ट की। डाॅ. रामेश्वर आमेटा ने बतलाया कि भविष्य में आने वाले पर्यावरण प्रदूषण तथा ऊर्जा संकट की और रसायनज्ञों को अपनी शोध केन्द्रित करनी होगी, साथ ही में उन्होनें विज्ञान-संकाय की अकादमिक विकास यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रों. के़. के. दवे ने काॅन्फ्रेंस आयोजन को अकादमिक उन्नति का माध्यम बताते हुए आशीवर्चन प्रदान किए।

इस काॅन्फ्रेंस में देश-विदेश के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुभाष शर्मा ने तथा धन्यवाद डाॅ. प्रिंयका जालोरा ने ज्ञापित किया।

उद्द्याटन के पश्चात् प्रथम तकनीकी सत्र में केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात के प्रो. मानसिंह ने  श्आणविक विज्ञान मे नवीन माॅडलश् विषय पर आंमत्रित व्याख्यान दिया, जिसकी अध्यक्षता डाॅ. रक्षित आमेटा ने की। दूसरे तकनीकी सत्र में इडो स्टेट विश्वविद्यालय, नाइजीरिया के प्रोे. चाल्र्स ओ. अडेटुंडजी ने नैनोबायोटेक्नोलोजी द्वारा हरित औद्योगिक प्रक्रमों में विकास प्राप्त करने के मार्ग पर प्रकाश डाला। इस सत्र में 15 मौखिक एवं 70 पोस्टर शोध-पत्र प्रस्तुत किए।

पेसिफिक विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री राहुल अग्रवाल तथा रजिस्ट्रार श्री शरद कोठारी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेक्षित की।

Related post