सीपीएस में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा शपथ अभियान
शनिवार 19 नवंबर, 2022 को न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में ‘रोड सेफ्टी क्लब’ द्वारा सड़क सुरक्षा हस्ताक्षर मुहिम का आगाज किया गया।
कार्यक्रम में टी.एल. बामनिया, एडीशनल एस.पी. श्री चन्द्रसिंह ठाकुर व डी.टी.ओ. डॉ कल्पना शर्मा उपस्थित थे। सर्वप्रथम एडीएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को शुरू किया व छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों के महत्व से अवगत कराया।
इस अवसर पर छात्रों ने ‘सड़क सुरक्षा विषय पर सुन्दर गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात टी.एल.बामनिया छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासक, प्राचार्या व प्रधानाध्यापिका भी मौजूद थे। इस अवसर विद्यालय की निदेशिका अलका शर्मा ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए छात्रों का हौंसला बढ़ाया। व इस प्रशंसनीय कार्य को प्रोत्साहित किया। अन्त में विद्यालय की प्राचार्या पूनम राठौड़ द्वारा आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।