एसबीआई ने सीएसआर में आशा धाम आश्रम को दी मदद
उदयपुर, 19 नवंबर। बड़े-बुजुर्गों की उत्तम सेवा के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उदयपुर शहर स्थित आशा धाम आश्रम में शनिवार को जयपुर मण्डल नेटवर्क-02 के महाप्रबंधक हेमंत करौलिया के हाथों 7,48,923 सेवाराशि का अनुदान चेक संस्था प्रमुख को भेंट किया।
कार्यक्रम में उदयपुर अंचल प्रमुख दिनेश प्रताप सिंह तोमर, क्षेत्रीय प्रबन्धक अभिषेक सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिरोही श्याम सिंह चारण एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
महाप्रबंधक हेमंत करौलिया ने एसबीआई के सामाजिक उत्तरदायित्व प्रयासों पर प्रकाश डाला और सभी से अनुरोध किया कि वो अपनी क्षमता अनुसार इस दिव्य कार्य में अपना सहयोग करें। उप महाप्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश के अग्रणी बैंक के रूप में एसबीआई द्वारा ग्राहकों के हितों /बैंकिंग आवश्यकता के साथ-साथ, सामाजिक उत्तरदायित्व में सभी सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय भागीदारी का उल्लेख किया।