जिला स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी ने लहराया परचम
स्थानीय सैंट एंथोनी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 66 वी जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई खेलों में विभिन्न पदको पर कब्जा जमाया.
मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा हैंडबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज, टेनिस, क्रिकेट, टग ऑफ वार, कबड्डी, बैडमिंटन, स्विमिंग सहित कई खेलों में भाग लेकर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया साथ ही विभिन्न खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 20 से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तरीय लेवल पर चयनित हुए.
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा सभी खेलों के शारीरिक शिक्षकों को बधाई प्रेषित की गई