रॉकवुड्स स्कूल के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय फुटबॉल में हुआ चयन
रॉकवुड्स स्कूल के विद्यार्थी चक्रवर्ती चारण (कक्षा 10), अवनी कंधारी (कक्षा 11), रोद्रधारा सिंह झाला जोंलावास (कक्षा 8), लक्षिता टांक (कक्षा 8) का चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हो गया है।
यह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 14 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें ये विद्यार्थी राज्य स्तर पर उदयपुर शहर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।