जीआरपी पुलिस की कार्यवाही: अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
जीआरपी पुलिस ने उदयपुर रेलवे स्टेशन पर दो लोगो को आवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार सायं रेल्वे स्टेशन उदयपुर सिटी पर गश्त के दौरान दो लोगो को पकड़ा गया जिनके में से एक वीरेंद्र सिंह निवासी राजसमन्द के पास 48 केन बियर के दो बॉक्स बरामद किये गए.
ऐसे ही कुलदीपसिह पुत्र इन्द्रसिंह निवासी राजसमंद से भी 48 कैन बीयर दो कार्टुन जब्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
टीम: थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित, हेड कॉन्स्टेबल भैरूलाल, नारायणसिह, कॉन्स्टेबल विधाघर, सुरेश, किसनाराम