उदयपुर एसपी ने की ट्राफिक व्यवस्था में सहयोग देने वाले स्टूडेंट वालंटियर्स की प्रशंसा
उदयपुर एसपी विकास शर्मा द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों एवं प्रमुख मार्गो पर ट्राफिक पुलिस के साथ कंधे से कन्धा मिलाते हुए स्टूडेंट ट्राफिक वालंटियर्स के रूप में सेवा देने वाले अनुष्का ग्रुप के विद्यार्थियों की निःस्वार्थ सेवा की प्रशंसा की गई. खासकर जी 20 समिट के दौरान इन वालंटियर्स का अहम योगदान रहा.
एसपी विकास शर्मा द्वारा विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए अल्पाहार का आयोजन किया गया जिसमे चेतना भाटी पुलिस उप अधीक्षक महिला अनुसंधान प्रकोष्ठ, उदयपुर, कौशल चैरड़िया पुलिस उप अधीक्षक यातायात शाखा उदयपुर, नरेंद्र जैन पुलिस निरीक्षक यातायात शाखा व डॉ अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा, समाजसेवी राजश्री वर्मा इत्यादि उपस्थित थे.
चेतना भाटी पुलिस उप अधीक्षक, महिला अनुसंधान प्रकोष्ठ, उदयपुरने बताया कि g20 के दौरान अनुष्का ग्रुप के इन विद्यार्थियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई एवं शहर के यातायात को सुचारू रखने का भरसक प्रयास किया ।
कौशल चौरड़िया पुलिस उप अधीक्षक यातायात शाखा, उदयपुर ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी ड्यूटी पूरी वफादारी एवं ईमानदारी से कर रहें हैं, इन सभी विद्यार्थियों का जज्बा काबिल ए तारीफ है।
डॉ अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि रोजाना तीन अलग अलग शिफ्ट में ये विद्यार्थी अपनी ड्यूटी दे रहें। जिसको यथावत संचालन का पूरा जिम्मा समाजसेवी राजश्री वर्मा निभा रही हैं। साथ ही अनुष्का ग्रुप से भूपेश परमार, प्रणय जैन, जितेंद्र मेनारिया, राजेन्द्र सिंह, रेखा मीणा, निर्मल मेघवाल, धनवंती सोलंकी, कुणाल बड़ोला सहयोग मेें लगे हुये है।