राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रॉकवुड्स की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
उदयपुर ने राज्य स्तरीय अंडर–14 (छात्रा) क्रिकेट प्रतियोगिता में जोधपुर को 65 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। रॉकवुड्स स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा दृष्टि खोड़ा उदयपुर टीम की कप्तान ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दस विकेट एवं 64 रन बनाए। रॉकवुड्स स्कूल की तरफ से हर्षिता डांगी, यशवी गौड़, लेजनी कुमावत ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्या अंजला शर्मा ने बताया कि विगत दिनों बारां में आयोजित फाइनल मैच जोधपुर–उदयपुर के बीच खेला गया, जिसमें उदयपुर की टीम ने पहले बैंटिग करते हुए 12 ओवर में 104 बनाए। जोधपुर की टीम मात्र 40 रन पर ही आउट हो गई, कैप्टन दृष्टि खोड़ा ने 10 बनाए तथा 3 विकेट लिए। संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने विजेता टीम को बधाई प्रेषित की।