उदयपुर से अहमदाबाद 55 मिनट में, फ्लाइट शुरू

 उदयपुर से अहमदाबाद 55 मिनट में, फ्लाइट शुरू
  • अहमदाबाद से केवल 45 मिनट में उदयपुर
  • इधर, उदयपुर से एक ही ट्रैन, घोषणा तीन की हुई थी

उदयपुर, 11 दिसम्बर। उदयपुर-अहमदाबाद शहरों के बीच एक और सुगम सफर की शुरूआत हुई जो यहां आने वाले ट्यूरिस्ट के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। एलाइंस एयर ने उदयपुर-अहमदाबाद फ्लाईट शुरू की है जिससे यात्री अब केवल 55 मिनट में उदयपुर से अहमदाबाद पहुंच सकेंगे।

उदयपुर से यह फ्लाईट प्रतिदिन 3 बजकर 25 मिनट पर (1525) प्रस्थान करेगी और 55 मिनट में 4 बजकर 20 मिनट (16:20) बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यही फ्लाईट अहमदाबाद से 4 बजकर 50 मिनट पर (16:50) उड़ान भर कर शाम 5 बजकर 35 मिनट पर (17:35) बजे केवल 45 मिनट में उदयपुर पहुंचेगी।

इस फ्लाईट के शुरू होने से खाड़ी देशों कुवैत, सऊदी अरब से आने वाले लोग जो अहमदाबाद तक आते है वे अब इस फ्लाईट से सीधे उदयपुर तक आ सकेंगे। इस फ्लाईट की शुरूआत दो दिन पूर्व 9 दिसम्बर से हुई। उदयपुर आने वाले गुजराती पर्यटकों के लिए भी एक सुगम साधन रहेगा। इसके शुरू होने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही पर्यटन व्यवसाय भी बढ़ेगा।

ज्ञातव्य है कि उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज की शुरूआत भी गत 30 अक्टूबर को हो गई थी जिससे यात्रियों के लिए किफायती दर में सफर सुलभ हो रहा था लेकिन अब भी इस रूट पर जयपुर-असारवा व अन्य ट्रेने जो संचालित होनी थी शुरू नहीं हुई।

अभी फिलहाल इस रूट पर केवल एक ट्रेन चल रही हैं जो शाम 5 बजे उदयपुर से रवाना होकर रात 11 बजे अहमदाबाद पहुंच रही है वहीं यही ट्रेन सुबह 6.30 बजे अहमदाबाद (असारवा) से रवाना होकर 12.30 बजे उदयपुर आ रही है।

Related post