उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक के सफल आयोजन पर प्रधानमंत्री ने पीठ थपथपाई


उदयपुर 10 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उदयपुर में हुए जी-20 शेरपा बैठक के सफल आयोजन पर यहाँ की गई व्यवस्थाओं की सराहना की है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जी-20 से संबंधित पहलुओं पर चर्चा के लिए राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपालों के साथ आज एक वीडियो बैठक की अध्यक्षता करते हुए समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राज्य के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी उपस्थित थे।
पीएम ने डॉक्युमेंटेशन करने के निर्देश :
इस दौरान प्रधानमंत्री ने उदयपुर में आयोजित प्रथम जी-20 शेरपा बैठक का उदाहरण देते हुए सभी जी-20 आयोजनों के डॉक्युमेंटेशन करने के निर्देश दिए ताकि इसका आगे भी उपयोग किया जा सके। उदयपुर प्रशासन द्वारा यहाँ की गई व्यवस्थाओं का डॉक्युमेंटेशन भी उच्च स्तर पर भेज गया है।


मुख्यमंत्री बोले—जी—20 का आयोजन देश के लिए गौरव की बात :
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक सभी प्रधानमंत्रियों ने भारत के विकास में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता देश के लिए गौरव की बात है।
बैठक में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और लेफ्टीनेंट गवर्नर उपस्थित रहे।
इस कारण से मेजबानी को मिली सराहना :
जी-20 की अध्यक्षता मिलते ही भारत में सबसे पहला आयोजन उदयपुर में हुआ। प्रथम शेरपा सम्मेलन 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चला और प्रशासन द्वारा भी डेलीगेट्स को सर्वोत्कृष्ट व्यवस्थाएं देने के लिए दिन-रात एक कर दिए गए। जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने बताया कि जी-20 उदयपुर में बैठक का निर्णय होने से ही तैयारियां जोर-शोर से शुरू हुई और बैठक के दौरान भी प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं माकूल रही। विदेशी अतिथियों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की व्यवस्थाओं के लिए पहले ही रणनीति बना ली और विदेश मंत्रालय व ईवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया।