सीडलिंग में वन महोत्सव का आयोजन

 सीडलिंग में वन महोत्सव का आयोजन

सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सपेटिया ,उदयपुर में वन महोत्सव सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जूनियर से सीनियर वर्ग तक के विद्यार्थियों में सम्पूर्ण सप्ताह जोश रहा ।

जूनियर वर्ग ने वनों की उपादेयता पर कविता, कोलाज,स्क्रैप फाइल एक्टिविटी, पोस्टर, लघु नाटिका आदि ने भाग लिया वहीं सीनियर वर्ग के छात्रों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह किया एवम् सभी को वृक्षारोपण का संदेश दिया।

विद्यालय चेयरमैन हरदीप बक्शी तथा प्राचार्य कीर्ति माकन ने सभी विद्यार्थियों को एक – एक वृक्ष लगाने व उसका पालन – पोषण करने का आग्रह किया।

Related post