सी.ए. इंटरमीडिएट में रेडियंट एकेडमी का 100% परिणाम
द इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित सीए इंटरमीडिएट मई 2023 परीक्षा में रेडियंट एकेडमी कामर्स डिविजन के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया।
द रेडियंट एकेडमी कामर्स डिविजन हेड सी.ए. मुकेश धाकेड़ा ने बताया की रेडियंट एकेडमी ने सीए इंटरमीडिएट मई 2023 की परिक्षा में उदयपुर में 100% परिणाम दिया.
संस्था के विद्यार्थी श्रेया जैन, आर्यन बापना, मिताक्ष गौड व हर्षित चपलोत सीए इंटर में चयनित हुए। सीए-इंटर परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और इसमें कठोर तैयारी और विभिन्न लेखांकन, कराधान, लेखा परीक्षा और वित्तीय प्रबंधन विषयों का गहन ज्ञान शामिल है।
इस परिणाम के अवसर पर संस्था निदेशक शैलेन्द्र सोमानी एवं शिक्षक सी.ए. राकेश राठी, मिलन चैबिसा, भुमिजा समदानी एवं छवि सिंह राव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व सीए फाइनल परीक्षा की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सीए-इंटर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के पहले बैच की सफलता द रेडियंट एकेडमी के कामर्स डिविजन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।