सीडलिंग में जूनियर्स ने सीनियर्स को दी यादगार विदाई

 सीडलिंग में जूनियर्स ने सीनियर्स को दी यादगार विदाई

सापेटिया स्थित सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। स्कूल चेयरमैन हरदीप बक्षी, निदेशिका मोनीटा बक्षी एवम् प्राचार्या कीर्ति माकन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।

छात्रों ने नृत्य, संगीत व हास्य- व्यंग्य आधारित लघु- नाटिका  आदि रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने  मनोरंजक खेलों, नृत्य तथा विद्यालय के खट्टे – मीठे अनुभवों को प्रदर्शित करते हुए विदाई समारोह को स्मृतियों में संजोया।

स्कूल के चेयरमैन तथा निदेशिका द्वारा विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। साथ ही मिस्टर सीडलाइट दर्श पोखरना एवं मिस सीडलाईट लविशा साहू के नाम की घोषणा की गई।सभी सदन प्रभारियों को उनके पद से विमुक्त किया गया जहां उन्होंने अपने उत्तरदायित्व उत्तराधिकारियों को सुपुर्द किए।

निदेशिका मोनीटा ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने स्कूल का नाम रोशन किया वैसे ही जिस भी संस्थान या जिस भी क्षेत्र में जाएं, वहां भी ऐसे ही नाम रोशन करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। प्राचार्या कीर्ति माकन ने छात्रों को आगामी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संयम और धैर्य के साथ एकाग्र मन से पढ़ाई करें व जीवन में ऊंचाइयों को छुएं।

Related post