सीपीएस में बच्चे बने इंग्लिश चैंप, पुरस्कार में मिली ट्राॅफी
न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस सत्र के इंग्लिश चेम्प प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए । विजेता विद्यार्थियों के नाम की घोषणा तथा पुरस्कार वितरण एक भव्य समारोह के अंतर्गत किए गया जिसमें विजेता छात्रा-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी आमंत्रित थे। पारितोषिक वितरण समारोह की मुख्य अतिथि रुचि पाहूजा थीं।
इस वर्ष इंग्लिश चैंप प्रतिस्पर्धा के विजेता इस प्रकार थे – आस्था यादव (कक्षा 3 ), परिधि सिंह (कक्षा 4), रूद्र व्यास (कक्षा 5), मंतशा (कक्षा 6 ),गिरीशा शाकद्वीपीय (कक्षा 7), भूमि सोनी (कक्षा 8), भव्य पलानी (कक्षा 9), जयादित्य पँवार (कक्षा 10), मनुश्री प्रजापत (कक्षा 10).
विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की चेयरपर्सन – अलका शर्मा द्वारा ट्राॅफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन छाया बिलोची एवं गरिमा कस्तूरी द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की चैयरपर्सन – अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक – अनिल शर्मा, निदेशक – दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक – विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्राचार्या- पूनम राठौर व प्रधानाध्यापिका- कृष्णा शक्तावत ने विजेताओं को बधाई देते हुए आगामी प्रतिस्पद्र्धाओं के लिए के लिए शुभकामनाएँ दी।
इंग्लिश चेम्प प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा के विभिन्न कौशल जैसे लेखन, वाचन, अवबोध, वार्तालाप एवं साक्षात्कार के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है। प्रतियोगिता में सत्रा पर्यंत विभिन्न चरण आयोजित किए जाते हैं जिसमें रीडिंग पैसेज, स्पेल बी, रोल प्ले, ट्विस्टेड टेल्स, लिसनिंग टेस्ट आदि के माध्यम से अंग्रेजी भाषा की कुशलता को जांचा जाता है। प्रतियोगिता के सभी चरणों को उत्कृष्टता पूर्वक संपन्न करने के उपरांत प्रतियोगी को अंत में इंग्लिश चैंप ट्राॅफी प्रदान की जाती है ।