द्वितीय इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2023 उदयपुर
सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स तथा ग्लोबल रीच के तत्वाधान में आयोजित भविष्योन्मुखी कार्यक्रम
उदयपुर सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स और ग्लोबल रीच के संयुक्त तत्वाधान में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को उड़ान देने के लिए एक अत्यंत ही संज्ञानात्मक सम्मेलन द्वितीय इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2023 का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जा रहा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन हरदीप बक्षी, विद्यालय निदेशिका श्रीमती मोनीटा बक्षी, सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल प्राचार्या राशि रोहतगी तथा ग्लोबल रीच के एच.ओ.ओ श्रीमान पवन सोलंकी द्वारा की जा रही है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा की ओर उन्मुख करना एवम् विश्व पटल पर उनकी पहचान बनाना है।
उदयपुर में 25 अप्रैल 2023 को सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल, प्रतापपुरा, सापेटिया में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में निम्न विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे–
1. जेम्स कुक यूनिवर्सिटी सिंगापुर
2. जेम्स कुक यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया
3. ई.सी.ए. एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया
4. साउदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी
5. मोनाश यूनिवर्सिटी
6. ई.आई.टी. इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ऑस्ट्रेलिया
7. आर.एम.आई. टी. यूनिवर्सिटी
8. ए.सी.यू.ऑस्ट्रेलियन कैथोलिक यूनिवर्सिटी
9. यू.टी.एस. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी
10. यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
11. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी
12. यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स यू.के.
13. सिंगापुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, सिंगापुर
सीडलिंग ग्रुप ऑफ़ स्कूल उदयपुर में आयोजित होने वाले इस द्वितीय सम्मेलन में विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों, पाठ्यक्रमों और कार्य लाभों से रूबरू होंगे व उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाएंगी।
सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्स्कूल्स,सापेटिया, उदयपुर के अंतर्गत संचालित सीडलिंग वर्ल्ड स्कूल शहर में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा की ओर विद्यार्थियों को अग्रसर करने हेतु अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षा संप्रेषण का कार्य अनवरत कर रहा है.
सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स इस वर्ष शहरवासियों हेतु विशेष छात्रवृत्ति हेतु भी प्रयासरत है। इस संस्करण में 13 में से 3 विश्वविद्यालय राजीव गांधी स्टेट स्कॉलरशिप को स्वीकृत कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने वाले हैं।