तुलसी के पौधे और परिंडे बाँट कर मनाया वर्ल्ड अर्थ डे और अक्षय तृतीया

 तुलसी के पौधे और परिंडे बाँट कर मनाया वर्ल्ड अर्थ डे और अक्षय तृतीया

एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी के द्वारा वर्ल्ड अर्थ डे और अक्षय तृतीया शनिवार को मनाया गया. सोसाइटी की संस्थापिका डॉ.माला मट्ठा ने बताया कि उन्होंने लगभग 100 तुलसी के पौधे और 100 परिंडे वितरित किये साथ ही सभी से अनुरोध भी किया कि इस धरती को हमे ही बचाना होगा और इसके लिए हमे इको फ्रैंडली चीजों का इस्तेमाल करना होगा.

डॉ माला मट्ठा ने पशु पक्षियों की प्रजातियो को भी बचाने की गुजारिश करी. इस कार्यक्रम में टीम के अन्य सदस्य गौरव पांडे,अविचल गाँधी,जाग्रत सिंह, शिवेन सिंह, रुकमणी जैन, विजय बाफना, भावना संजय जैन, किरण भवसार,अमेया राकेश भवसार मौजूद रहे.

Related post