पशुओं के लिए दवाई का उद्घाटन सम्पन्न
रविवार को नव्या टेक वेट केयर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ निर्देशक डॉ. दीनदयाल गोरा व श्री देव नथिया द्वारा सज्जनगढ़ रोड होटल कार्तिकेय में किया गया। जिसमें नव्या टेक वेट केयर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चार मेडिसिन को लॉन्च किया है जिसमें तीन इंजेक्शन व एक टैबलेट फोम रखी गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक उदयपुर शहर श्री ताराचंद जैन एवं अध्यक्षता कर रहे भाजपा आपदा राहत एवं सहयोग विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ.जिनेंद्र शास्त्री द्वारा फिता काटकर शुभारंभ किया गया.
विशिष्ट अतिथि पशुपालन विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. ललित जोशी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग उदयपुर केडॉ. शक्ति सिंह,उप निदेशक पॉलीक्लिनिक उदयपुर के डॉ. शरद अरोड़ा, श्री कृष्ण तोमर जे.के. ट्रस्ट के जिला अनुश्रवण अधिकारी उदयपुर, श्रीमती डिंपल भावेश एनिमल फीड के फाउंडर, श्री राम सिंह शेखावत पूर्व भारतीय सेना अधिकारी, श्री ललित हजारिया सहायक औषधि नियंत्रण अधिकारी, वेटनरी स्टॉकिस्ट श्री ओम मेडिकल, ओम मेडिकल, सैफी एजेंसी,शुभम मेडिकल, श्री जी मेडिकल व पशु चिकित्सा अधिकारियो डॉ. वैभव, डॉ.अभय सिंह जी, डॉ. बबलू जी, ने शिरकत की तथा (व्यवसाई ) चंदन सुहालका, गुलाब सिंह देवड़ा, हिम्मत सिंह चौहान, भंवर सिंह पवार, मांगी लाल तेली, शमशेर सिंह, कमलेश बोराणा, सुंदर लाल बोराणा, लखन साहू, उम्मेद सिंह, पूरन सिंह, प्रवीण सिंह, नरेश शर्मा, इन्द्र लाल डांगी, व रामपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक परमार जिसमें विभिन्न उदयपुर के अन्य स्टॉकिस्ट के ओनर व अन्य वेटनरी सेल्स ऑफिसर्स व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।