सी.पी.एस. में ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन

 सी.पी.एस. में ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन

न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जूनियर स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नन्हें – मुन्ने बच्चों द्वारा मार्च पास्ट से हुई, जिसमें कक्षा प्री-नर्सरी, नर्सरी एंव एल.के.जी. के छात्रों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में सी.पी.एस. व रॉकवुड्स की चेयरपर्सन – अलका शर्मा, संयुक्त निदेशक – विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक- सुनील बाबेल, प्राचार्या – पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका – कृष्णा शक्तावत एवं अन्य प्रबंधन सदस्य उपस्थित थे। सभी अभिभावकों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय की चेयरपर्सन द्वारा सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण – हाथी घोड़ा पालकी रेस, साड़ी ड्रेपिंग रेस, ड्रेसप योर किड्स रेस, किड्स ऑन सोल्डर रेस, क्रॉलिंग रेस, बेलेंसिंग रेस, जेलीफिश रेस व टग ऑफ वॉर थे।

Related post