एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी ने पशुओं के साथ मनाया कुकुर तिहार
हर साल की तरह इस साल भी दीपावली पर एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी ने पशुओं के साथ कुकुर तिहार मनाया।
सोसाइटी की संस्थापिका डॉ माला मट्ठा ने बताया कि कुकुर तिहार नेपाल में मनाया जाने वाले त्यौहार है , जिसमे श्वानों की पूजा की जाती है क्यूंकि वह ज़िन्दगी भर हमारा ध्यान रखते है और वफादार रहते है।
एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी ने भी श्वानों की इसी वफादारी को सलाम किया और उनकी पूजा करके उन्हें माला पहनाई साथ ही भोजन भी करवाया। सभी से विनम्र विनती भी करी है कि इस दीपावली बेजुबानों को पटाखों से परेशान न करे। सभी जगह नन्हे श्वान के बच्चे है उनको पटाखों से दूर रखे ताकि उन नन्ही जानो का जीवन बचा सके। और दीपावली के इस पावन पर्व पर कुछ पुराने कपड़े, कंबल, बोरी इन बेजुबानों के लिए भी बिछा दे ताकि उन्हें भी ठण्ड से बचाया जा सके।
कार्यक्रम में किरण भावसार, मोहित पालीवाल, भेरू सिंह सिसोदिया, अविचल गाँधी, भावना जैन और माला मट्ठा मौजूद रहे।