रॉकवुड्स स्कूल में मनाया दिवाली उत्सव
रॉकवुड्स स्कूल में रोशनी के पावन पर्व दिवाली उत्सव का विशेष आयोजन किया गया। जिसमे अन्तर सदन प्रतियोगिताएँ रखी गई।
दीवाली के उत्सव को, धन संपदा, समृद्धि का माना गया है इसके तहत महालक्ष्मी थाल सज्जा प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और पारंम्परिक वेशभूषा में रेम्प वॉक का आयोजन किया गया।
इन विभिन्न थाल में 16 प्रकार के थाल सज्जा के लिए रखे गए। जिनमे आभूषण थाल, देहरी विनायक पूजन थाल, अष्ट लक्ष्मी थाल, पान थाल ,तुला थाल, वस्त्र थाल, मिठाई थाल, उपहार थाल, बही दावत थाल, कुबेर थाल आदि।
प्रतियोगिता के पूर्व माँ लक्ष्मी और गणेशजी की की भव्य आरती कर आशीर्वाद मांगा गया। विशिष्ट अतिथि जर्मनी के डी.बी.बी.सी. स्कूल से हेंस, एरिक थे। प्रतियोगिता के निर्णायक अंशु कोठरी, शालू लोढ़ा थे।