पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए जमीन की मांग 

 पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए जमीन की मांग 

उदयपुर। एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी उदयपुर ने बेजुबान पशु पक्षियों के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन से जमीन की मांग रखी है.

संस्था का कहना है कि उदयपुर शहर में बहुत से लोग पशुओ को अपने घरों में पालते है पर बीमार होकर या दुर्घटना मे मृत्यु हो जाने पर इनके अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त जगह नही होने से इन्हे हर कही दफना दिया जाता है.

सोसाइटी का मनना है कि अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं होने से पशुप्रेमी हमेशा परेशान रहते है और चाहते है कि मृत पशु पक्षियों का भी विधि विधान से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

सोमवार को एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी उदयपुर ने जिला कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर और सचिव नगर प्रन्यास उदयपुर को ज्ञापन देकर अपनी बात रखी है ताकि सरकार इनके लिए जमीन मुहैया करवाये. ज्ञापन देने वालो मे किरण भावसार, भावना जैन, गौरव पांडेय, डॉ माला मट्ठा, राज सिंह भाटी और भरत सेन आदि मौजूद रहे।

Related post