सीडलिंग के चेयरमैन हरदीप बक्शी हैदराबाद में सम्मानित
सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स,उदयपुर के चेयरमैन हरदीप बक्शी हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में जीएलसीसी इंस्पायर 3.0 पुरस्कार से सम्मानित हुए।
कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षाविद एवं प्रमुख उद्यमी उपस्थित थे जिनमें हरदीप बक्शी ने सीडलिंग समूह का प्रतिनिधित्व किया। बक्शी ने शिक्षण कौशलों में सीखने की प्रक्रिया पर अपने विचार व्यक्त किए।
हरदीप बक्शी ने सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल की ओर से बिहार के महानिरीक्षक (आईजीओ) अमित लोढ़ा से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया, जिसने ‘प्रभावी सीएसआर गतिविधियों वाला स्कूल’ और ‘शैक्षिक स्कूल’ के लिए सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल का खिताब जीता है।