सफाई कर्मचारीयों की भर्ती प्रक्रिया में कोई भ्रष्टाचार करें तो एसीबी को करें डायल

 सफाई कर्मचारीयों की भर्ती प्रक्रिया में कोई भ्रष्टाचार करें तो एसीबी को करें डायल

उदयपुर. राजस्थान के नगरीय निकायों में आगामी दिनों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती होने वाली है. ऐसे में भ्रष्टाचार की संभावना को देखते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक ) ने अपील की है।

उन्होंने बताया है कि राजस्थान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न दलालों द्वारा रिश्वत लेने व पैसे लेकर फ़र्ज़ी अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी जानकारी मिल रही है।

इस प्रकार का भ्रष्टाचार स्वीकार्य नहीं होगा और भ्रष्टाचार की संलिप्तता पाए जाने पर एसीबी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रियदर्शी ने बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के प्रति बेहद संवेदनशील है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान नगर निगम सफाई कर्मचारी भर्ती के पहले चरण में 13184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

प्रदेशवासियों और आवेदकों से अपील की जाती है कि उपरोक्त भर्ती के विषय में यदि किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की कोई सूचना प्राप्त हो तो एसीबी के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर 24*7 संपर्क करें एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Related post