एक ही दिन में दो फ्लेट्स से 9 लाख के जेवर और नकदी चुराने का आरोपी गिरफ्तार
सविना थाना पुलिस ने 7 राज्यों में वांछित एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, अभियुक्त ने गत वर्ष एक ही बिल्डिंग के दो फ्लेट में एक साथ चोरी की वारदात की थी.
अभियुक्त नदीम कुरैशी उर्फ़ कपिल त्यागी को पुलिस ने दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार 23 अगस्त 2021 को सविना क्षेत्र के आरएसजी काम्प्लेक्स के दो फ्लैट में चोरी हुई थी जिसमे 9 लाख रूपये के ज़ेवर एवं नकदी चुरा ली थी. घटना की रिपोर्ट सविना थाना में दर्ज करवाई गई जिसके बाद से पुलिस अभियुक्त को तलाश कर रही थी.
थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि अनुसन्धान के दौरान तकनिकी एवं गुप्त तंत्र से आरोपी को नामजद किया गया, अलग अलग राज्यों से जानकारी लेने के बाद आरोपी आंध्र प्रदेश की जेल में होना सामने आया, दिल्ली में भी वांछित होने से उसे वहां से तिहाड़ जेल भिजवाया गया जहाँ से उदयपुर की सविना थाना पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया.
अभियुक्त नदीम उर्फ़ कपिल त्यागी गाज़ियाबाद के भोजपुर थाना फरिदनगर का निवासी है और सुने फ्लेट में ताला तोड़ नकदी, जेवरात चुराने का आदि है, और करीब 7 राज्यों में वांछित है.
पुलिस टीम: नरेश कुमार स.ऊ.नि, हेड कांस्टेबल सोहनलाल, कांस्टेबल भगवतीलाल